Wednesday, September 17, 2025

समाचार

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में “संकल्प-2025” कार्यक्रम आयोजित

NSUI मालदेवता टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष आयोजन, रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में “संकल्प-2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और समान अवसरों को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को सैनिटरी पैड एवं चॉकलेट वितरित किए गए और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

छात्राओं को खुले मंच के माध्यम से अपनी बात रखने और विचार साझा करने का अवसर भी दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ छात्रनेता शशांक सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सक्षम यादव (प्रदेश सचिव, NSUI उत्तराखंड), शेखर कुमार, पवन मैंदौली, अंकित कंडारी, नंदन सिंह गौनिया, नासिर, अमीषा, सुप्रिया, ममता और नेहा सहित कई छात्र-छात्राएँ एवं संगठन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author