January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय माल देवता मे हर्षोल्लास के साथ मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस

आज दिनांक 15 अगस्त 2025 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में प्राचार्य प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता 79वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

उत्साह से भरे महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं कर्मचारियों ,छात्र -छात्राओं ने भारत माता की जय तथा अन्य जोश पूर्ण नारों के साथ रैली निकाली ,तेज बारिश भी शिक्षिकों तथा छात्र-छात्राओं का उत्साह रोक ना पाई ।

।सभी ने देशभक्ति के नारों के साथ हाथों में तिरंगा लेकर पूर्ण उत्साह के साथ रैली मे प्रतिभाग किया ,तत्पश्चात प्राचार्य महाविद्यालय ने ध्वजारोहण किया तथा समस्त शिक्षकों ,कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं तथा अन्य महाविद्यालयों से आए शिक्षिकों ने राष्ट्र गान गाकर झंडे को सलामी दी ।वन्दे मातरम् के नारों के साथ सारा महाविद्यालय परिसर राष्ट्र भक्तिमय हो गया । इसी क्रम में डॉ. दिवाकर बेबनी द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक के संदेश का वाचन किया गया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रारंभ होने से पूर्व काशीपुर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर आमंत्रित किया गया ,तत्पश्चात् प्राचार्य महाविद्यालय ने मुख्य अतिथि प्रो. सुमिता श्रीवास्तव एवं अन्य महाविद्यालयों से आए शिक्षिकों के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए समारोहक डॉ.अनीता चौहान ने प्राचार्य महाविद्यालय,मुख्य अतिथि,उपस्थित सभी अतिथि शिक्षकों प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए 79वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला ।इसके साथ ही राष्ट्रीय आंदोलन विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें टीम ए से रेहान अली,नीरज सेमवाल, पंकज सिंह,अभिनव प्रताप सिंह,और तनीषा ने तथा टीम बी से वाशुतोष सिंह,ज़ैद मलिक,कृष्णकांत, सूरज रतूड़ी,एवं अभिश्री ने प्रतिभाग किया,दोनों टीमों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ,कड़े मुकाबले के बीच टीम बी .5 अंक से विजयी रही ।इसी क्रम में

महाविद्यालय की पंचम सेमेस्टर की छात्राओं अभिश्री एवं आंचल ने संस्कृत भाषा में सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तान हमारा गाकर सभी उपस्थित जनों को रोमांचित कर दिया ।महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.दिवाकर बेबनी ने अपनी स्वरचित कविता का काव्य पाठ कर सभी को प्रभावित किया। महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ज़ैद मलिक,सिमरन पंवार,सुप्रिया शर्मा,अंशिका डंगवाल,नेहा कंडारी और कृष्ण कांत ने “आजादी और ज़िम्मेदारी “विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया ,जिसमें अंशिका डंगवाल और कृष्णकांत ने प्रथम,सुप्रिया शर्मा और ज़ैद मलिक ने द्वितीय व नेहा कंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

महाविद्यालय की छात्राओं ने तेरी मिट्टी मे मिल जवां “गीत पर खूबसूरत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ,इसी क्रम मे बी.एस.सी.पंचम सेमेस्टर की पूर्वा ने देशभक्ति गीत पर अपनी सुंदरतम प्रस्तुति दी ।

चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वावधान मे महाविद्यालय के वाशुतोष,सूरज रतूड़ी,तनीषा गुसाईं,सिमरन पंवार,आँचल,अभिश्री,कृष्णकांत,अंशिका डंगवाल गौरव बिंजोला आदि ने मतदान के लिए सही प्रत्याशी का चुनाव कैसे करना है विषय पर सुंदर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि कि सही लोकतंत्र का निर्माण कैसे किया जाए ।

महाविद्यालय मे चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वाधान में कल निबंध प्रतियोगिता एव पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें निबंध प्रतियोगिता मे आँचल चौहान एवं दीपिका ने प्रथम,प्रियांशु रावत द्वितीय तथा कुशाग्र कंसल और रेहान अली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,एक अंक से ही अंतिम स्थान पर रहे मदन सिंह गोनिया को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ ।सभी छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया । पोस्टर प्रतियोगिता में कुशाग्र कंसल को प्रथम व दीपिका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ , इसी के साथ अगस्त क्रांति की थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में करण शर्मा ने प्रथम तथा प्रीति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वाधान में दिनांक 21/7/2025 को आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों तथा दिनांक 7/8/2025 को आयोजित वादविवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि प्रो.सुमिता श्रीवास्तव व प्राचार्य महाविद्यालय के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया ।

दिनांक 7/8 2025 बी.एस.सी.होमसाइंस के विभाग द्वारा स्तनपान पोषण सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित पोस्टर,निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य महाविद्यालय के द्वारा सम्मानित किया गया ।

महाविद्यालय के पूर्व छात्र शशांक सिंह ने हरिऔध की जोश पूर्ण कविता का वाचन कर देश भक्ति से सभी को सरोबार कर दिया ।

नशामुक्ति अभियान के नोडल ऑफिसर डॉ.दिवाकर बेबनी ने सभी उपस्तिथ प्राध्यापकों तथा छात्रों के साथ नशा मुक्ति की शपथ ली ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि प्रो.सुमिता श्रीवास्तव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी को देश के वीर बलिदानियों को नमन करते हुए उनके बतायें रास्ते का अनुसरण करते हुए अनुशासित रहकर अपने देश को ऊंचाइयों पर पहुँचाने का प्रयास करना चाहिए ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों के पीछे छुपी प्राध्यापकों की मेहनत एव छात्र-छात्राओं के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम संचालक डॉ.अनीता चौहान को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी । प्राचार्य महाविद्यालय ने कहा की ये छात्र -छात्रायें निश्चित रूप से महाविद्यालय की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे,इसी तरह अन्य छात्रों को भी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए जिससे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है ।उन्होंने कहा की यदि सभी स्वअनुशासित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो सही मायनों में हम उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है ।

डॉ.अनीता चौहान ने प्राचार्य महाविद्यालय उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, छात्र, छात्र नेता भूतपूर्व छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

वंदेमातरम गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

About The Author