Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र संघ निर्वाचन 2025 के संदर्भ में हुई बैठक

दिनांक 20 सितम्बर 2025 को छात्र- संघ निर्वाचन 2025 के सन्दर्भ में महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो. डी. एस. नेगी जी की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन, महाविद्यालय प्रशासन, सत्र 2025- 26 में छात्र संघ निर्वाचन में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले सम्भावित प्रत्याशियों की एक बैठक महाविद्यालय के गौरा देवी सभागार में अपराह्न 1:00 बजे आयोजित की गई।

बैठक में महाविद्यालय के छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सुशील चंद्र बहुगुणा जी ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सभी प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता, लिंगदोह समिति की सिफारिशें एवं माननीय उच्चतम न्यायालय तथा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे तथा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में अपना योगदान देंगे।

मुख्य शास्ता प्रो. रमेश सिंह चौहान ने सभी संभावित प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए कहा कि अधिसूचना जारी होने के पश्चात किसी भी प्रकार की, होर्डिंग, चुनाव प्रचार सामग्री आदि को महाविद्यालय के 100 मीटर के दायरे से बाहर रखना है तथा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अपना योगदान देना है।

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी छात्र छात्राओं को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की अपील की।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी जी ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपना परिचय पत्र बनवा ले तथा चुनाव के दौरन अपने साथ लेकर आएं सभी प्रत्याशी लिंगदोह समिति की सिफ़ारिशों तथा विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे और कहा कि यह आपका चुनाव है इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना आपकी जिम्मेदारी है।

बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. संदीप कुमार, श्री हरिश्चंद्र तथा छात्र संघ निर्वाचन में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी विकास कुमार, पलक, आयुष चमोली, सौरभ रावत, स्वाति रियाल, अमित काला, मंदीप, अनिकेत, आशीष काला आदि छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author