November 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में युवा संसद (तरुण सभा) कार्यक्रम का आयोजन 

आज दिनांक 26 नवम्बर 2025 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में युवा संसद (तरुण सभा)2025 का सफल आयोजन किया गया ।

निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड,हल्द्वानी के आदेशों के अनुपालन में प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ । उक्त कार्यक्रम मे राजकीय इंटर कालेज मालदेवता के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश मैठाणी मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्राध्यापक संजीव सेनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम नोडल अधिकारी सुश्री रीना ने प्राचार्य महाविद्यालय ,अतिथिगणों,महाविद्यालय के शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य महाविद्यालय तथा अतिथियों को माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पितकरने हेतु आमंत्रित किया ।

माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात सुश्री रीना द्वारा युवा संसद कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान दिवस के महत्व पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा कर कार्यक्रम के प्रारंभ होने की घोषणा की ।

कार्यक्रम का प् प्रारंभ मार्शल (सुजल)की उद्घोषणा के साथ अध्यक्ष महोदया (आंचल चौहान)के सदन मे प्रवेश से हुआ ।अध्यक्ष महोदय ने सभा मैं उपस्थित सभी सदस्यों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए शीतकालीन सत्र के प्रारंभ होने की घोषणा की ।

सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदया ने अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र देओल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संदेश पढ़ा ,इसी क्रम में प्रधानमंत्री नीरज सेमवाल एवं नेता विपक्ष अंशिका सोलंकी ने शोक संदेश पढ़कर पूर्व सांसद धर्मेंद्र देओल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभा द्वारा कुछ समय का मौन धारण किया गया ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभा अध्यक्ष (आंचल चौहान) द्वारा प्रमुख सचिव (श्रीमती पूनम )को नए सांसदों सुश्री सुहानी तथा तनु रैथवाण को शपथ गृहण करवाने का आदेश दिया,इसी क्रम मे प्रमुख सचिव सहित सचिवालय स्टाफ (प्रियांशु एवं अंकित द्वारा इस प्रक्रिया को विधिवत पूर्ण कराया गया ।

प्रधानमंत्री (नीरज सेमवाल) द्वारा दो नए मंत्रियों यथा कानून एवं न्याय मंत्री (कृष्णकांत) एवं कंज़्यूमर अफेयर्स ,खाद्य एवं लोक वितरण मंत्री (अमन सुंदरियाल) का परिचय दिया गया ।

तत्पश्चात् अध्यक्ष महोदया द्वारा प्रश्नकाल प्रारंभ करने की घोषणा की गई ।प्रश्नकाल में विपक्ष की नेता अंशिका सोलंकी सहित विपक्ष सांसद आयुषी नरवाल,सिमरन,अभिश्री एवं आकाश ने नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों जैसे वोकेशनल ट्रेनिंग की कमी,डिजिटल डिवाइड,आर्थिक बोझ,दूरस्थ क्षेत्रों में टीचरों की कमी ,लैब तथा पुस्तकों की अनुपलब्धता पर सवाल उठाए । शिक्षा मंत्री तनीषा गुसाईं ने विस्तार से सभी प्रश्नों के सटीक जबाब देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति का लक्ष्य समावेशी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है ,जिसमें तकनीकी शिक्षा,डिजिटल संसाधनों के विस्तार के साथ दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की नियुक्ति आदि शामिल है ।प्रश्न काल में चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्रालय ने नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी दी ।

प्रश्नकाल का दूसरा मुद्दा एस.आई.आर. रहा, इसमें विपक्ष सांसद अंशिका डंगवाल,संजना,सविता और सत्ता दल की सदस्या सुप्रिया ने नए मतदाताओं को मतदाता सूची मे शामिल करने के विषय में जानकारी मांगी ।इसके उत्तर में विधि एवं न्याय मंत्री (कृष्ण कांत) बताया कि सरकार मतदाता सूची की सही और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.)कर रही है साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे है ।जिससे स्पष्ट होता है की सरकार मतदाता सूची के सुदृढ़ीकरण एवं युवाओं को सक्रिय नागरिकता मे शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं ।

प्रश्नकाल के तीसरे मुद्दे पर विपक्ष की नेता अंशिका सोलंकी एवं विपक्ष सांसद आयुषी नरवाल द्वारा गृह मंत्रालय से भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों यथा लाल क़िला ब्लास्ट,मणिपुर,पहलगांव हमला,साइबर क्राइम जैसे हाइब्रिड वारफेयर पर सवाल उठाए ।

गृह मंत्री (जैद मलिक) ने विस्तार पूर्वक जबाब देते हुए कहा कि भारत का आधुनिक सुरक्षा तंत्र प्रभावी तरीक़े से रोकथाम के लगातार प्रयास कर रहा हैं ।सरकार का विशिष्ट ख़ुफ़िया तंत्र,साइबर सुरक्षा नेटवर्क और त्वरित प्रतिक्रिया दल संभावित ख़तरों को पहचान कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हैं,सरकार देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर सम्भव संसाधन और प्रणाली जुटाकर भारत को किसी भी प्रकार के खतरे से निबटने मे सक्षम बनाता है ।

अगली गतिविधि के दौरान सदन पर पत्र रखने की प्रक्रिया के अंतर्गत मंत्री वाशुतोश सिंह ने वर्ष 2025 कि सेंतालीसवीं रिपोर्ट -भारत मे बढ़ते एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस और उन्नत जीनोमिक निगरानी तंत्र विषय पर सरकार द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण सदन के पटल पर रखा इसी क्रम मे मंत्री सूरज रतूड़ी ने 2025 की कैग रिपोर्ट के आधार पर वित्तीय कुप्रबंधन,कर्मचारियों की कमी और सुरक्षा संबंधित चुनौतियों पर सरकार की प्रस्तुत कार्यवाही का पत्र प्रस्तुत किया ।ऐसे प्रश्न सदन के स्थायी रिकॉर्ड मे सम्मिलित हो जाते है और सदन की पारदर्शिता और ज़बाबदेही को बढ़ाते है

अगले पड़ाव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में सुश्री अंशिका डंगवाल ने हाल ही में हुए खाद्य पदार्थों मे मिलावट को लेकर एफ एस एस ए आई को रेड और जनता पर इसके प्रभाव विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।कंज्यूमर अफेयर एवं खाद्य वितरण मंत्री ने विधिवत तरीके से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों की जानकारी दी । तत्पश्चात सभा की अध्यक्ष आंचल चौहान द्वारा विदेशी गणमान्य अतिथियों सेकंड लेडी ऑफ़ यू एस ए -उसावंस (नैन्सी रावत) प्रधान मंत्री सिंगापुर -लॉरेंस वान (राहुल पंवार) प्रधान मंत्री मॉरीशस -नवीन ग़ुलाम ( राहुल सती) का औपचारिक स्वागत किया ।

संसदीय कार्यवाही के अगले चरण मे लोक सभा के नियम 193 के अंतर्गत अल्पावधि चर्चा के तहत विपक्ष सांसद अंशिका डंगवाल,अंशिका सोलंकी,आकाश नेगी,आर्यन रावत और सिमरन पंवार ने भारतीय रेलवे मैं महिला सुरक्षा के अभाव और रेलवे मे संभावित जोखिमों को प्रमुखता से उठाया । रेल मंत्री सूरज रतूड़ी ने महिला सुरक्षा के लिए अपनाए जा रहे उपायों को विस्तार से बताया ।

इसके पश्चात संसद के महत्वपूर्ण कार्य विधायी प्रक्रिया के माध्यम से मानव स्वास्थ्य संशोधन विधेयक की उपयोगिता एवं आवश्यकता पर चर्चा की गई ।स्वाथ्य मंत्री वाशुतोष ने जनहित इसे महत्वपूर्ण बताया,अंततः विभिन्न पक्षों की राय सुनकर बहुमत से विधेयक पारित किया गया । इस प्रक्रिया में विपक्ष की अंशिका डंगवाल,अंशिका सोलंकी,आर्यन,आकाश नेगी एवं सत्ता दल से नीरज सेमवाल एवं वाशुतोष ने भाग लिया ।

इसी के साथ अध्यक्ष आँचल चौहान की अध्यक्षता मे प्रथम दिवस की संसदीय कार्यवाही पूर्ण हुई ।

अभिनव प्रताप सिंह ने मीडिया पत्रकार की भूमिका का निर्वहन किया ।

मुख्य अतिथि डॉ.रमेश मैठाणी और विशिष्ट अतिथि संजीव सैनी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए शिक्षको की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से छात्र संसदीय गतिविधियों से परिचित होता है ।

प्राचार्य महाविद्यालय प्रो. विनोद प्रकाश अग्रवाल ने समस्त प्रतिभागियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे आपके शिक्षकों की मेहनत भी परिलक्षित हो रही है,आप सभी इसी तरह अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन मे नित नए आयाम स्थापित करें ।

इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम की नोडल सुश्री रीना तथा सदस्यों प्रो.यतीश वशिष्ठ,डॉ. अनीता चौहान, डॉ. सरिता तिवारी,रेखा चमोली, डॉ. सुमन गुसाईं, डॉ. लीना रावत को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी । कार्यक्रम नोडल सुश्री रीना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे ।

About The Author