• आओ मिलकर दीया जलाएं… आओ सब मिल दीया जलाएं… डॉ 0 विपु

29 मई 1964 में कोटा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी साहित्यकार स्व० रमेश अनिल के पुत्र एवं अंग्रेजों के समय हिन्दी के प्रचारक व भारतेंदु समिति के संस्थापक हनुमान प्रसाद सक्सेना दिनेश के पौत्र डॉ 0 विपुल सक्सेना भारतीय फौज में पायलट एवं विमान अभियंता वरिष्ठ अधिकारी तथा कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कम्पनी में एच आर हेड रहे हैं

आप अनेकों प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित हैं। पिछले दिनों लोक सभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला के हाथों उन्हें ” भारतेंदु समिति कोटा में साहित्य श्री ” सम्मान से नवाजा गया…

डॉ 0 विपुल जल्दी ही बिरला समूह के ग्रुप एच आर हेड के गरिमामय पद से सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

साहित्य,ज्योतिष, तकनीकि, विज्ञान, प्रबंधन, कानून आदि विषयों के विशेषज्ञ, मेनेजमेंट ज्योतिष पर प्रसिद्ध पुस्तकों के लेखक डॉ 0 विपुल सक्सेना जल्द ही सेवा निवृत्त होकर राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रूप से शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ 0 विपुल सक्सेना राष्ट्रीय टीवी चैनल एवं अन्य उचित माध्यमों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से वर्तमान भारत सरकार को अपने ज्ञान अनुभव से सकरात्मक सुझावों देते रहे हैं।

पिछले दिनों भारत सरकार के कोरोना योद्धाओं के मिशन में सहयोग के लिए स्वयं द्वारा रचित गीत ” आओ मिलकर दीया जलाएं…. आओ सब मिल दीया जलाएं” का एक म्यूजिक वीडियो लांच किया था जो अत्यन्त लोकप्रिय हुआ है।

इनके उल्लेखनीय कार्य सुझाव एवं प्रकाशन की सराहना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष श्रीमान ओम बिरला, राजस्थान के वरिष्ठ मंत्री श्री शांति धारीवाल सहित देश विदेश की कई प्रसिद्ध हस्तियों ने की है।

उल्लेखनीय है कि

डॉ विपुल सक्सेना स्वयं फौज में विमान चालक व विमान अभियंता रह चुके , अतः भारत के चुनिन्दा वैमानिक तकनीक के विशेषज्ञ के रूप में अक्सर भारतीय व् विदेशी टीवी चेनलों पर अपने विश्लेषणों के लिए आमंत्रित किये जाते हैं ,इन्होने मेनेजमेंट पर दो विश्व प्रसिद्ध पुस्तकों का भी संपादन किया है।