January 21, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राज0 महाविद्यालय अगरोड़ा मे मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

जीतिन चावला एनटीन्यूज़: शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल मे प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं छात्र-छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गायन किया गया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से हमे जीवन मे समाज सेवा तथा राष्ट्र सेवा निस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा मिलती है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास एवं उद्देश्यों के बारे मे विस्तृत रूप से बताया।

विद्यालय के बी०ए० प्रथम वर्ष के छात्र श्री अमित चंद्र द्वारा भाषण तथा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। हिमांशु नेगी बी०एस-सी० प्रथम वर्ष ने अपने भाषण मे बताया कि हमे स्वयं मे परिवर्तन लाना जरूरी है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० अजय कुमार,श्री अमित कुमार सिंह, श्रीमती सीमा, श्रीमती कृतिका, डॉ० बिशन लाल, डॉ० प्रमोद सिंह रावत, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, श्री सी० एस० कठायत, श्री अनुपम रावत ने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम मे समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान के डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया।

About The Author