December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 19 जनवरी को हरिद्वार में आयोजित होगी विशाल भजन संध्या, होगा रामलीला मंचन

Img 20240119 005708

हरिद्वार 18 जनवरी 2024। अयोध्या की राम जन्मभूमि पर 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद अब रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है।

पूरा देश ही नहीं, दुनिया में सनातन परंपरा को मानने वाले अनुयायियों में भारी उत्साह एवं उमंग है और लोग विभिन्न विभिन्न तरीकों से इस दिन को मनाने के लिए उत्सुक हैं।

वही भारत की बात करें तो जश्न अभी से शुरू हो चुका है, हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित राम वाटिका में शुक्रवार को राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विशाल भव्य भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सैकड़ो रामभक्तो की भीड़ जुटने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

भजन संध्या में कोई कमी न रहे इसके लिए आयोजक तैयारी में जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री राम नाट्य संस्थान हरिद्वार द्वारा किया जाने वाला रामलीला मंचन रहेगा। रामलीला मंचन में मुख्य रूप से माता जानकी स्वयंवर, लक्ष्मण परशुराम संवाद, मेघनाथ रावण वध एवं श्री राम जानकी अयोध्या आगमन का मंचन प्रस्तुत किया जाएगा।

Img 20240118 Wa0010

मुख्य आयोजक कन्हैया खेवड़िया द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए आतिशबाजी भी होगी। उन्होंने कहा कि लंबे बरसों के इंतजार के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजित होने जा रहे हैं। जिसका हर एक सनातनी को बेसब्री से इंतजार था, वह घड़ी आ गई है।

इसलिए पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरा देश घरों में दीये जलाकर दूसरी बार दीपावली मनाएगा और उससे पूर्व हरिद्वार वासी भव्य रामलीला मंचन एवं भजन संध्या का आनंद 19 जनवरी को उठाएंगे।

उन्होंने बताया कि भजन संध्या के बाद भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। इस अवसर पर नितिन कर्णवाल, राहुल वशिष्ठ, सारंग घोष अंकित शर्मा, शेखर सतीजा,

रविन्द्र शर्मा, प्रवीन कुमार, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, अनिल अरोड़ा, हिमांशु राजपूत, विवेक कौशिक, नवजोत वालिया, पंडित मानोज त्रिपाठी, सतीश बंसल आदि लोग मौजूद थे।

About The Author