नवल टाइम्स न्यूज़ : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव मे सभी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज निर्वाचन साक्षरता क्लब और रोवर रेंजर के द्वारा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवम विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई गई।

जिसमे कॉलेज के प्राध्यापक डॉ0कविता काला, डॉ0रेखा चमोली, डॉ0सरिता तिवारी, डॉ0लीना रावत एवम छात्र संघ के उदित मौर्य ,किरन कोठारी, मनीष रावत , कनिष्का पाल आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author