यूपी की रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी ने सोमवार को संसदीय क्षेत्र में कई जनसभाएं कीं। इस दौरान वह लोगों से मुखातिब हुए और जमकर वायदे किये। राहुल ने अपनी जनसभाओं में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार को घेरा और उन पर सवाल किए।

 मंच के नीचे से कुछ लोगों ने राहुल से एक सवाल पूछा। लोगों ने पूछा कि आखिर राहुल शादी कब कर रहे हैं… राहुल शायद यह सवाल सुन नहीं पाए और तब प्रियंका ने कहा- पहले उसका जवाब दो… राहुल ने पूछा क्या सवाल है भाई?

लोगों ने कहा शादी कब करेंगे? इस पर राहुल  ने कहा- जल्दी ही करनी पड़ेगी।

शादी के नाम पर अभी तक बच रहे राहुल गांधी को आखिर रायबरेली में उसका जवाब देना पड़ा।राहुल गांधी ने रायबरेली के लोगों से वायदा किया है कि वो जल्द शादी करेंगे।

About The Author