राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज दिनाँक 29/08/2024 को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल में विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन किया गयाा।
कार्यक्रम का निर्देशन प्राचार्य डॉ पंकज कुमार पांडेय ने किया |कार्यक्रम का सफल आयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ संगीता सिदोला के तत्वाधान में हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य मेजर ध्यानचंद की जन्मदिवस की वर्षगांठ मना कर छात्रों में खेल भावना जागृत करना और उन्हें खेलो का महत्व बता कर अपने जीवनशैली में अपनाना रहा।
खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ के लिए अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में चैस, कैरम एवं रस्सीकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
शतरंज प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम एवं विवेक रांगर द्वितीय स्थान पर रहे , छात्रा वर्ग में रजनी प्रथम एवं स्वाति द्वितीय स्थान पर रही।
रस्सीकूद प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में सीता भंडारी प्रथम,सलोनी द्वितीय एवं अंजलि तृतीय स्थान पर रही साथ ही छात्र वर्ग में विवेक रांगर प्रथम , अमित द्वितीय एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहेे।
कैरम प्रतोयोगी में छात्रा वर्ग में अंजलि प्रथम , स्वाति द्वितीय एवं लक्ष्मी नौटियाल तृतीय स्थान पर रही , छात्र वर्ग में विवेक रांगर प्रथम , अमित द्वितीय एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहेे।
कार्यक्रम में डॉ रवि चन्द्रा , डॉ संगीता खड़वाल , डॉ विजेंद्र लिंगवाल ,डॉ संगीता कैंतुरा ,डॉ नीलम , डॉ प्रियंका घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।