December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में, राजकीय महाविद्यालय पौखाल में किया गया विभिन्न खेलों का आयोजन

आज दिनाँक 29/अगस्त /2025 को महाविद्यालय परिसर: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत, राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में, महाविद्यालय में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी की अध्यक्षता व संरक्षण में आयोजित हुये, कार्यक्रम का निर्देशन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं क्रीड़ा परिषद के सयोजक डॉ. अनुरोध प्रभकार ने किया।

इस अवसर पर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। ये न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं को सही राह दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं समाज शास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. बबीत बिहान ने बताया कि इस प्रकार केआयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

आयोजित विभिन्न खेलों में, जैसे बैडमिंटन, बालीबॉल, कैरम, और शतरंज, में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन खेलों में छात्रों की प्रतिभा और जोश देखते ही बनता था। सभी प्राध्यापकों एवंकर्मचारीयों ने भी खिलाड़ियों का भरपूर हौसला बढ़ाया।

खेलों के समापन पर, प्राचार्य जी ने सभी एवं प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रदान की। इस दौरान, छात्रों ने नशा मुक्त भारत अभियान के समर्थन में शपथ भी ली। इस सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि युवाओं को सही दिशा देने में खेल और सामाजिक जागरूकता अभियान बहुत प्रभावी होते हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आदरणीय प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह, शिक्षकगण डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. अंधरुति शाह, डॉ अनुरोध प्रभाकर डॉ . बबीत बिहान, डॉ. पुष्पा, डॉ. अरविन्द नारायण व डॉ. गोविन्द कुमार एवं एवं सभी कार्यालय कर्मचारी गण तथा छात्र छात्राओं का योगदान रहा।

About The Author