Tuesday, October 14, 2025

समाचार

राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश वासियों को अंतिमा कुमारी अनंत की काव्य मय बधाई

  • श्रध्देय स्वामी विवेकानंद एवं युवा प्रतिभा आस्था सक्सेना..को समर्पित …

कवियित्री, शिक्षिका अंतिमा कुमारी की कलम से राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश वासियों को काव्य मय बधाई…

12 जनवरी शुभ दिवस व शुभ सवेरा हैं,
किरणों ने भी अपना रंग बिखेरा हैं,
जिस दिन उदय हुआ दिव्य पुरूष का,
जो युवा प्रेरणास्रोत बने।
पूज्य स्वामी विवेकानंद को सादर नमन हमारा हैं….            जागृत होकर तत्पर बनकर,

नित अपना जो कर्म करें।
मिल जाये ना तब तक सफलता,
तब तक कर्म अनवरत करें।
राष्ट्र,समाज,सेवा में हरदम,
सदा अपना सहयोग करें।
उसी युवा दिवस का अवसर ,
पूज्य गुरूजी-माँ संगीता देवेंद्र के घर पर ।
खिली एक नन्हीं प्यारी कली,
प्रेम,त्याग,देश,समाज सेवा ,
शिक्षा ,संगीत व नृत्य कला।
हर संगीत सेवा योग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से,
पाये अनगिनत सम्मान सदा।
प्रतिभाशाली प्रिय भगिनी आस्था को,
हम सभी युवाओं की और से जन्मदिवस हार्दिक बधाईयां,
यह 25 वां जन्मदिवस हो और भी विशेष।
इस शुभ दिन की अनन्त शुभकामनायें ।
परमपिता परमेश्वर से इतनी अरज हमारी हैं ।
आप सभी कोटा वासियों को मिले खुशियाँ, सदा प्रगति हो दामन में,
सदा अपने सेवा ,कर्म ,तपस्या से,
इस जग में अपना, राजस्थान देश का नाम रोशन करें।

भगिनी आस्था जी को 25 वें जन्मदिवस की एवं आप सभी देश वासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस केरियर डे कोटि-कोटि हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनायें…. ।

कवियित्री शिक्षिका
अंतिमा कुमारी अनंत

About The Author