Wednesday, September 17, 2025

समाचार

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन से संबंधित हुआ कार्यशाला का आयोजन

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसका विषय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 का क्रियान्वयन – स्वरूप एवं प्रारूप, प्रवेश प्रक्रिया,विषयों का चयन के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई l

जिसमें राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रभात द्विवेदी, डॉ0 विक्रम सिंह, डॉ0 प्रमोद कुमार, डॉ0 रजनी लसियाल, डॉ0 बृजेश चौहान, डॉ0 विनीत कुमार, डॉ0 कृष्णा डबराल, डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ0 आलोक बिजलवान, डॉ0 दीपक उपस्थित रहे l

About The Author