- बेस्ट एथलीट मूमल देवड़ा एवं बेस्ट टाइमिंग अवार्ड आयशा खानम को
कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा राजकीय काॅलेज बांरा में आयोंजित इंटर काॅलेज एथलेटिक्स (महिला) प्रतियोगिता में राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सात गोल्ड मेडल हासिल किए ।
बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा मूमल देवड़ा ने लम्बी कूद, ऊँची कूद, ट्रिपल जम्प, एवं 100 मीटर बाधा दौड़ में 4 गोल्ड मेडल प्राप्त किए और प्रतियोगिता में उसे बेस्ट एथलीट अवार्ड से नवाजा गया।
बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा आयशा खानम ने 100 मीटर फर्राटा दौड एवं 200 मीटर दौड़ में 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किए। 100 मीटर दौड़ न्यूनतम समय 12.8 सैकण्ड में पूरी करने के कारण उसे बेस्ट टाइमिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय आगमन पर एथलेटिक्स टीम, पी.टी.आई सुश्री मोनिका जादौन, महाविद्यालय के खेल अधिकारी मो0 रिजवान खान और एथलेटिक्स कोच श्री विशाल मीणा का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया।
प्राचार्य, डाॅ अशोक कुमार गुप्ता जी ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और खेल अधिकारी मो0 रिजवान खान को छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर डाॅ प्रेरणा शर्मा, डाॅ नादिरा खातून, श्रीमती मिथलेश सोलंकी, डाॅ गिरेन्द्र पाल सिंह, डाॅ उमा बडोलिया, डाॅ सुबोध कुमार, श्री देवेन्द्र सक्सेना जी और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।