October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महविद्यालय मरगूबपुर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कल दिनाांक 03/08/22 को राजकीय महविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्ग्त देश के आम जनमानस में राष्ट्र के प्रति समर्पण, देशभक्ति एवं आस्था का भाव  बनाये रखने के लिए अजादी के राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2022 को सभी घरों पर 20×30 का राष्ट्रीय ध्वज लगाने के वलए “हर घर तिरंगा ”
कार्यक्रम की सफलता के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं  की भूमिका सुदृढ करने हेतु जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन  किया गया|

कार्ययक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सत्यपाल सिंह  ने किया | कार्यक्रम का संचालन डॉ गिरीराज (विभागाध्यक्ष राजनीवत विज्ञान) कार्यक्रम संयोजक ने किया।

साथ ही डॉ अनिल कुमार (विभागाध्यक्ष इतिहास)ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास बताते हुए  तिरंगे में तीनो रंगों का महत्व बताया और ध्वज के बीच में 24 तिल्लियो वाले चक्र के बारे में बताया, डॉ मुकेश कुमार
गुप्ता (विभागाध्यक्ष अग्रेजी) ने हमारे फौजी कैसे तिरंगे के लिए जान नियौछावर करते है बताया,
विभागाध्यक्ष हिन्दी, डॉ अनिल कुमार ने तिरंगे की आन बान शान के बारे बताते हुए भारतीय लोगों की भावनाओं एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समर्पण को बताया |

ऐसोसिएट प्रोफेसर शैफाली शुक्ला ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज संहिता के बारे बताते हुए उसमें अब तक जो भी परिवर्तन हुए है उससे छात्र/ छात्राओं को राया |

अंत में प्राचार्य प्रोफेसर सत्यपाल सिंह ने छात्र/ छात्राओं
से 15 अगस्त 2022 को सभी घरों पर 20×30 का राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए “हर घर तिरंगा”
कार्यक्रम की सफलता के लक्ष्य को पूर्ण  करने की अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन  किया |
इस अवसर पर श्रीमती पूनम, अब्दुल रहमान,  नदीम,मुसरलीन,नोमान, चांदनी खातून ,आसमीन
शहनुमा आदि उपस्थित रहे ।

 

About The Author