राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ मे स्वतंत्र भारत के 75 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

सर्वप्रथम हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से चिन्यालीसौड़ बाजार तक छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने जोश, उमंग और देश भक्ति के नारों के साथ रैली के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया l

उसके पश्चात हर घर तिरंगा एवं आजादी के अमृत महोत्सव के विषय पर आधारित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना की अलख जगाना व उन देशभक्तों को याद करना है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण व आजादी के लिए अथक परिश्रम किया व अपनी जान की कुर्बानी दी l

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है, हम सबको तिरंगे का सम्मान करना चाहिए l

इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ बृजेश चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजलवान, मदन सिंह, जितेंद्र सिंह, स्वर्ण सिंह, कौशल बिष्ट, धनराज बिष्ट, अमीर सिंह, सुनील गैरोला, सुरेश रमोला, हिमानी रमोला, विजयलक्ष्मी, सुनील रमोला, नरेश, संजय आदि उपस्थित रहे l