राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में डेंगू बीमारी से बचाव के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिस में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवीन पंचोला ने कहा कि डेंगू एक वायरस की बीमारी है जो ऐडीज नामक मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर साफ पानी में पनपता है और सुबह के समय काटता है जिसके काटने से बहुत तेज बुखार आता है पेट दर्द ,सर दर्द और मुख्य रूप से मांसपेशियों में दर्द शरीर के अंदरूनी भाग से रक्तस्राव होने लगता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है जो रोगी का मृत्यु का कारण बन सकती हैं।

इसके बचाव के लिए सबसे पहले हमें आसपास के क्षेत्रों में मच्छरों को न पनपने दें । पानी एक जगह एकत्रित ना होने दें। बाल्टी का पानी, कूलर ,पुराने टायर, रेफ्रिजरेटर में बार-बार पानी बदलते रहें ।इन स्थानों में केरोसिन आयल भी डालते रहें जिससे कि मच्छर पनपने न पाएं । गमलों की बार-बार सफाई करें। डेंगू रोधी दवा का छिड़काव भी करें ।

डॉ0 नवीन पंचोला ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 की बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगाएं जिससे कि कोविड का संक्रमण कम से कम हो।

साथ ही महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस से पूर्व महाविद्यालय में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “महात्मा गांधी जी के विचारों एवं नैतिक मूल्यों की वर्तमान परिपेक्ष में प्रासंगिकता” था ।जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या चौहान बी0एस0 सी0 प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान आसमा बी0एस0 सी0 प्रथम सेमेस्टर, एवं तृतीय स्थान सुमन राणा बी0एस 0सी0 ने प्राप्त किया । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ0 दिनेश चंद्र, डॉ0 कृष्णा डबराल, डॉ0 खुशपाल रहे।

इस अवसर पर डॉ0 रजनी लसियाल ,डॉ0 बृजेश चौहान, डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल,डॉ0 विनीत कुमार , डॉ0 आलोक बिजल्वाण,डॉ 0 मोनिका असवाल,डॉ0 रामचंद्र नौटियाल डॉ0 कुलदीप आदि उपस्थित रहे ।