राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत चार्ट एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें कुल 20 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ0 कुलदीप ने शिक्षा के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक बताया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ विनीत कुमार व डॉ0 दीपक धर्मशक्तू रहे। चार्ट प्रतियोगिता में अमीषा प्रथम, प्रीती द्वितीय एवं मंजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।