राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं को हरबेरियम निर्माण के लिए क्षेत्र भ्रमण किया गया।

वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राओं को चिन्यालीसौड़ के नजदीकी क्षेत्र में भ्रमण किया गया एवं क्षेत्रीय फ्लोर का कलेक्शन किया गया।

विभाग प्रभारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण वनस्पति विज्ञान विज्ञान में आवश्यक होता है और यह इनके पाठ्यक्रम का ही हिस्सा है इससे छात्र-छात्राओं में वनस्पतियों को पचाने की क्षमता का विकास होता है और वह प्लांट टैक्सनॉमी को आसानी से समझ पाते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण आवश्यक है और इससे छात्र-छात्राएं किताबी ज्ञान के साथ ही वास्तविक ज्ञान प्राप्त करते हैं।

 

About The Author