नवल टाइम्स न्यूज़: 21 अप्रैल 2022, राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविदालय के छात्रों के लिए कृमि मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम मे छात्रों को जंतु विज्ञान विभाग की डॉ आंचला नोटियाल ने कृमि के मानव शरीर मे पहुँचने के कारण और उसके द्वारा होने वाली हानियों के बारे मे जानकारी प्रदान की और छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी.
महाविदालय के प्राचर्या डा पंकज कुमार पांडेय ने छात्रों को स्वछता और स्वस्थता को अपनाने और कृमि मुक्ति दिवस के बारे मे अपने आस पास के लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चलने की सलाह दी और उपस्थिति 19 वर्ष तक के छात्रों को कृमि मुक्ति दवा अलबेंडाजोल् का वितरण किया गया
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना संदीप कश्यप ने किया, कार्यक्रम मे डा राजेश सिंह, डा पंकज पांडेय, डा बिट्टू सिंह, डा अखिल गुप्ता डा नीलम, डा शीला बिष्ट डा संगीता खड़वाल, डा संगीता कैन्तुरा, सहित महाविदालय के छात्र उपस्थिति रहे.