रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग का एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर मिश्रा ने स्वयं सेवियों से व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की।
जूनियर हाई स्कूल मुनेठ के प्रधानाचार्य श्री चंद्र पाल सिंह असवाल ने एनएसएस देवप्रयाग का धन्यवाद करते हुए स्वयं सेवियों के अनुशासन एवं उनके द्वारा किये हुए विभिन्न गतिविधियों की सराहना की ।
महाविद्यालय देवप्रयाग की प्राचार्य प्रो प्रीति कुमारी ने स्वयं सेवियों को जल्द शुरू होने वाली परीक्षाओं की अग्रिम बधाई दी । मंच का संचालन डॉ श्रीजना राणा ने किया।
शिविर के समापन में एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ दिनेश कुमार टम्टा ने धन्यवाद ज्ञापन में मुनेठ के प्रधानाचार्य , प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का शिविर के लिए कमरें उपलब्ध कराने एवं भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया ।