महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता ऊधम सिंह नगर में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस को छात्र/छात्राओं द्वारा बडे हर्षोल्लास से मनाया गया।
प्राचार्य प्रो0 अन्जला दुर्गापाल के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुअवसर पर महाविद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता, तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया, जिसमें अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में दीपक कन्याल ने प्रथम, वैशाली राना ने द्वितीय एवं रवी सिंह राना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबन्ध प्रतियोगिता “उत्तराखण्ड का इतिहास” विषय पर आयोजित हुई जिसमें वैशाली राना ने प्रथम स्थान, उम्मेद कुमार ने द्वितीय एवं दीपक कन्याल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डाॅ0 स्वाति टम्टा, डाॅ0 ममता आर्या एवं डाॅ0 स्वाति पन्त लोहनी ने निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया।
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डाॅ0 मोनिका बिष्ट, डाॅ0 प्रियंका विश्वकर्मा एवं डाॅ0 दर्शन सिंह मेहता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो0 विद्याशंकर शर्मा, प्रो0 मृत्युंजय शर्मा, श्रीमती चम्पा टम्टा, डाॅ0 मोनिका बिष्ट, डाॅ0 दर्शन सिंह मेहता, डाॅ0 स्वाति पन्त लोहनी, प्रियंका विश्वकर्मा, श्री राकेश कुमार, डाॅ0 मंजुलता जोशी, डाॅ0 ललित सिंह बिष्ट, डाॅ0 स्वाति टम्टा, डाॅ0 दिप्ती कार्की, डाॅ0 कंचन जोशी, श्री जमन सिंह, श्री गंगा गिरी, श्री रामजगदीश, श्री विपिन सिंह थापा, श्री सुनील प्रकाश एवं श्री सन्तोष चन्द उपस्थित रहे।