नवल टाइम्स न्यूज़, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी 2024 को आई०टी०आई० पोखड़ा एवं महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा के प्रांगण में विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यकम (EDP) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए राजकीय महाविद्यालय, पोखड़ा की देवभूमि उद्यमिता समिति द्वारा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।

Img 20240201 Wa0014

इस अवसर पर महाविद्यालय की नोडल आशा आर्य ने योजना के लक्ष्यों, उद्देश्यों एवं उद्यमिता विकास कार्यकम में प्रतिभाग करने हेतु पात्रता एवं आवश्यक प्रमाण-पत्रों के लिए जानकारी दी साथ ही महाविद्यालय समिति सदस्य श्री रमेश चन्द्र रडवाल ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 02 फरवरी 2024 से पूर्व विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास कार्यकम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभिप्रेरित किया।

विद्यार्थियों के द्वारा अपने बिजनेस आइडिया भी साझा एवं अपनी जिज्ञासा सम्बन्धित प्रश्न भी किए गये।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय, पोखडा की देवभूमि उद्यमिता समिति के सदस्य डॉ० ऋषिकांत प्रजापति, श्री रमेश चन्द रडवाल, आई०टी०आई० पोखड़ा के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री उमेश चन्द्र एवं स्टाफ तथा महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखड़ा के डायरेक्टर प्रो० संजय ऋषिश्वर एवं स्टाफ और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहें।