आज दिनांक 20.9 .2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान और रक्त ज्ञान पर मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया
जिस के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग प्रोफेसर आनंद सिंह उनियाल थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा जी के द्वारा की गई।
प्रोफेसर उनियाल ने रक्तदान की महत्ता और उसके लाभ के विषय में समस्त प्राध्यापकों और छात्र छात्राओं को जानकारी दी और रक्तदान की विशेषता अपने अनुभवों के आधार पर साझा की। उन्होंने सभी को यह भी बताया कि रक्तदान सबसे मूल्यवान दान है ,जो कि किसी के जीवन के लिए अमूल्य है इसका ज्ञान आम जनमानस के लिए होना परम आवश्यक है ।
रक्तदान कार्यक्रम के माध्यम से सभी इस श्रेष्ठ कार्य में सहायक बनें और दूसरे व्यक्ति को भी सहायता करें और स्वयं भी नवीन ऊर्जा से आपूरित जीवन यापन करें । इसी क्रम में उन्होंने 22 सितंबर को महाविद्यालय में प्रस्तावित एक दिवसीय रक्तदान शिविर की भी घोषणा की। साथ ही छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि वह भी रक्तदान करें और रक्तदान की जानकारी अन्य लोगों से भी बातें कर उन्हें भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।
NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजू कोगियाल एवं डॉ सुमन सिंह गुसाईं ने भी स्वयंसेवियों के माध्यम से अन्य लोगों को भी रक्तदान हेतु जागरूक किया ।अंत में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर सुरेश चंद्र नौटियाल जी द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ प्रो ज्योति खरे , प्रो पूजा कुकरेती, प्रो सविता वर्मा ,डॉ गिरीश डंगवाल , डॉ अनीता चौहान, डॉ डिंपल भट्ट , डॉ सुनीता नौटियाल डॉ सरिता तिवारी , डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ,डॉ रेखा चमोली, डॉ दयाधर दीक्षित , श्रुति चौकियाल, डॉ लीना रावत, डॉ रश्मि नौटियाल ,डॉ मनीषा आदि उपस्थित थे