आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ रितु सिंह तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता जोशी द्वारा नियमित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया

जिसकी शुरुआत एनएसएस छात्राओं ने लक्ष्य गीत गाकर करी l तत्पश्चात छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में में श्रमदान किया lबौद्धिक सत्र में स्वास्थ्य विभाग नैनीताल, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित द्वारा की गई l मुख्य अतिथि के रूप में जिले की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भागीरथी जोशी, डिस्ट्रिक्ट ट्यूबरक्लोसिस ऑफिसर डॉ राजेश डोकरियाल, डॉ अजय शर्मा, डॉ अनुराधा, श्री संतोष पांडे पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर नैनीताल एवं महिला चिकित्सालय हल्द्वानी की एचआईवी काउंसलर डॉ शालिनी टंडन उपस्थित रहे l

बौद्धिक सत्र में एनएसएस छात्राओं द्वारा एचआईवी संक्रमण पर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई साथ ही लोक संस्कृति समिति के कलाकारों द्वारा भी एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में डॉ शालिनी टंडन ने एचआईवी से होने वाले संक्रमण के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी एवं इससे बचाव के उपाय पर भी प्रकाश डाला l डॉ राजेश डोकरियाल ने नैनीताल जिले में टीवी बीमारी के उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं परिणामों की जानकारी दी l

महाविद्याल के प्राध्यापक डॉ एके श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो अमूल्य जानकारी उन्हें आज इस शिविर के माध्यम से मिली है उसे अपने आसपास रहने वाले सभी लोगों के मध्य प्रचारित एवं प्रसारित करें और इस जागरूकता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें l

रेड रिबन क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कराए गई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किए गए l सीएमओ डॉक्टर भागीरथी जोशी ने एचआईवी संक्रमण के बारे में जानकारी जानकारी देते हुए इस जागरूकता शिविर का आयोजन किए जाने पर महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया l

अंत में प्राचार्य ने महाविद्यालय परिवार की ओर से पूरी मेडिकल टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया l

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋतु सिंह, डॉ ललिता जोशी रेड रिबन क्लब की प्रभारी डॉ विभा पांडे, डॉ नेहा सिंह, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्राएं सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ललिता जोशी द्वारा किया गया l जागरूकता शिविर का समापन एनएसएस की छात्राओं द्वारा संकल्प गीत गाकर किया गया l