- राजकीय महाविद्यालय लक्सर में हिमालय बचाओ पॉलिथीन हटाओ पर हुआ शपथ ग्रहण
जीतिन चावला, एनटीन्यूज़, हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के लक्सर में स्थित राजकीय महाविद्यालय लक्सर के प्राचार्य डॉ चतुर्वेदी ने b.a. प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं तथा बीए प्रथम वर्ष के प्रवेशार्थी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों और महाविद्यालय के अध्यापकों व कर्मचारियों के साथ हिमालय बचाओ पॉलिथीन हटाओ की शपथ ली।
उन्होंने कहा कि हम सभी को कम से कम पॉलीथिन का प्रयोग करना चाहिए और प्रयोग के बाद पॉलिथीन को इधर-उधर नहीं देखना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि उसे रीसायकल प्लांट तक पहुंचाया जाए।
प्राध्यापकों में डॉ आशुतोष शरण आरके वर्मा डॉक्टर ए पी दुबे डॉ दुर्गेश कुमारी डॉ अमित शर्मा डॉ श्याम कुमार वह कर्मचारियों में श्रीमती शिवानी बृजेश अरविंद कुमार मोनू उस्मान अली संजीव कुमार राजकुमार तथा बाबूराम उपस्थित रहे।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन