रूड़की: तनाव के चलते बीटैक के एक छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हेतु राजकीय अस्पताल में भेज दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत मौहल्ला आदर्शनगर का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि बाजूहेडी स्थित आर सी ई काॅलेज का छात्र अभिषेक कुमार पुत्र अंजलि प्रसाद पटना का रहने वाला था।
जानकारी में आया है कि कई दिनों से अभिषेक तनाव में चल रहा था। इस बीच अभिषेक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हेतु राजकीय अस्पताल में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जब उसने जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसने अपने दोस्त को वाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजकर जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी।
अभिषेक का दोस्त मैसेज पढ़ते ही तुरंत अभिषेक के कमरे में पहुंचा और उपचार के लिए उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया था।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन