January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रोजगार का माध्यम बनेगा देवभूमि उद्यमिता योजना : डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल

Img 20240803 Wa0007

उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के बीच हुए एमओयू के तहत विद्यार्थियों में रोजगार के अवसर के रूप में उद्यमिता को अपनाने के उद्देश्य से फैकल्टी मेंटल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालय से प्राध्यापक को फैकल्टी मेंटर विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है और फैकल्टी मेंटर बनाया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव पौड़ी (गढ़वाल) से डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल (विभाग – संस्कृत) भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर वापस आए हैं। डॉ. नैनवाल ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव पौड़ी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता केंद्र की स्थापना की जाएगी तथा विद्यार्थियों को रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपने के लिए प्रेरित किया जाएगा, इसके लिए बूट कैंप तथा ईडीपी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के अनुसार 28 जुलाई से 2 अगस्त 2024 (छह दिवसीय) कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।

राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव के प्राचार्य प्रो. के.सी. दुद्पुडी़ ने वर्तमान समय में उद्यमिता की उपयोगिता बताते हुए कहा कि अपने सबसे बुनियादी स्तर पर, उद्यमिता का मतलब एक व्यक्ति या भागीदारों के एक छोटे समूह से है जो एक नया व्यवसाय बनाने के लिए एक मूल मार्ग पर चलते हैं

। एक महत्त्वाकांक्षी उद्यमी सक्रिय रूप से एक विशेष व्यवसाय उद्यम की तलाश करता है और यह उद्यमी ही होता है जो परियोजना से जुड़े सबसे बड़े जोखिम को उठाता है। साथ ही उन्होंने डॉ. नैनवाल को बधाई भी दी।

छह दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में डॉ. सुनील शुक्ला (महानिदेशक ईडीआईआई )डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, डॉ.पंकज भारती,डॉ. राजीव शर्मा, श्री स्नेह देसाई आदि उपस्थित रहे।

 

‌‌

About The Author

You may have missed