Wednesday, September 17, 2025

समाचार

रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा हुआ नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

हरिद्वार, 10 सितम्बर 2025: रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल ने आई एम ए की बीएचईएल शाखा के सहयोग से सरकारी प्राथमिक विद्यालय, सेक्टर-1, बीएचईएल हरिद्वार में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के लिए एक नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा मुस्कान बिखेरना रहा।

इस शिविर की चैयरमेन रोटेरियन विनय कुमार ने की। इसमें क्लब की फर्स्ट लेडी एनी. रेनू चुग एवं एनी. नीलम तोमर का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में रोटेरियन अजीत तोमर, रोटेरियन एम.वी. पाठक एवं रोटेरियन अनिल देवान का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शिविर के दौरान सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को डेंटल किट एवं फल वितरित किए गए, जिन्हें रोटेरियन अजीत तोमर, एनी. नीलम, सचिव रोटेरियन जितेन्द्र नाथ एवं रोटेरियन विनय कुमार द्वारा उपलब्ध कराया गया। दंत स्वास्थ्य पर व्याख्यान एवं जांच बीएचईएल हॉस्पिटल के डॉ. हिमांशु शेखर द्वारा की गई।

क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वी.के. चुग एवं सचिव रोटेरियन जितेन्द्र नाथ ने डॉ. शेखर, विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, छात्रों एवं स्टाफ का आवश्यक सहयोग और अनुमति प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।

यह शिविर अत्यंत सफल रहा तथा विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया।

About The Author