लखनऊ: आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर इकाई द्वारा मयूर विहार पार्क निकट मयूर कंपलेक्स इंदिरानगर में वृक्षारोपण किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि इंदिरा नगर महासमिति के अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी एवं प्रमुख समाजसेवी एवं प्रनिटिंग व्यापारी राकेश चंद्र गुप्ता रहे।

आज व्यापारियों ने टिकोमा के 21 पौधे लगाए गए एवं व्यापारियों के द्वारा पार्क में श्रमदान भी किया गया!
प्रमुख समाज सेवी राकेश चंद्र गुप्ता ने बताया पारंपरिक रूप से, टिकोमा की पत्तियों और छाल का उपयोग बुखार, सूजन और पाचन संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है।
इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा वृक्षरोपण करने से वातावरण सकारात्मक होता है और मानव जीवन को ऑक्सीजन के साथ साथ अत्यधिक लाभ होते हैं।
इंदिरा नगर सचिव शरद मेहरोत्रा ने कहा पिछले वर्ष भी हमने 11000 पौधे लगाए थे इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं को ग्रहण करनी चाहिए।
इस अवसर पर इंदिरा नगर के संरक्षक प्रीतम गुप्ता, मुंशी पुलिया इकाई के अध्यक्ष अविनाश जायसवाल,इंदिरा नगर सुगामऊ इकाई के अध्यक्ष यशपाल सिंह ‘थापा जी’,उप सचिव आशुतोष अवधवाल, शितांशु सोनकर,मोहम्मद रफीक,विवेक सचदेवा, मयूर कंपलेक्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विवेकानंद दुबे,आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।


More Stories
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित