# प्रकाशनॉर्थ #
सेवा में,
संपादक महोदय,
समस्त समाचार पत्र एवं पोर्टल चैनल
विषय *आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की वार्षिक बैठक मैं इंदिरा नगर के 51 पदाधिकारीयों को अवध ऐ लखनऊ से सम्मानित*
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की वार्षिक बैठक मंशाराम स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट्स, मानस एनक्लेव में आयोजित की गई।
जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी & प्रदेश विधि सलाहकार हाई कोर्ट अधिवक्ता सुनिधि चौधरी जी रहीं।विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष राजकुमार रावत एवं इन्दिरा नगर का संरक्षक मंडल रहा।
लखनऊ महानगर के इंद्रा नगर अध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल जी के कुशल नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन द्वारा वार्षिक आयोजनों के बारे में प्रकाश डाला एवं 21 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक लखनऊ महानगर के प्रमुख चौराहों पर कम्बल, ऊनी कपड़ों एवं भोजन वितरण करने वाले सभी 51 पदाधिकारियों को पटका और मोमेंटो देकर अवध ऐ लखनऊ से सम्मानित भी किया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी द्वारा इंदिरा नगर के द्वारा आयोजित उपयोगी वस्त्र एवं कंबल वितरण को सफल बनाने वाले सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई।
अंत में आए हुए व्यापारी बंधुओ का इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अंत में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति भी तैयार की गई।
इस बैठक में इंदिरा नगर संरक्षक मंडल के जितेंद्र सिंह, देवी शरण त्रिपाठी, रघुवीर सिंह(पूर्व डिप्टी एसपी), अनुज चौधरी, एडवोकेट प्रीतम गुप्ता,इंदिरा नगर के सचिव शरद मेहरोत्रा,उप सचिव आशुतोष अवधवाल, शीतांशु सोनकर,प्रतिबिंब गुप्ता, मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जयसवाल, हरिहर नगर इकाई अध्यक्ष पंकज नेगी, सुगामउ इकाई अध्यक्ष यशपाल सिंह “थापा जी”, विनोद शर्मा, हिमांशू गुप्ता, इन्वेस्ट सॉल्यूशन के डायरेक्टर मानव जौहरी, अजीत चौधरी, मंडी समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनकर, इंदिरा नगर सचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव , हरिनारायण सोनी आदि व्यापरीगण मौजूद रहे.


More Stories
हरिद्वार: विक्रम भुल्लर बने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, मिशन—2027 में कर्मठता से करेंगे काम
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऑडियो वीडियो के सबूत उपलब्ध कराएं-संदीप खत्री
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की सूखी नदी इकाई का गठन, नीरज पाल अध्यक्ष व प्रमोद गोस्वामी बने महामंत्री