लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई की बैठक में सर्व सम्मति से एडवोकेट सतेंद्र मिश्रा को विधि सलाहकार & अनुज गौड़ ,पंकज सिंह, निवेदन दीक्षित, विकास यादव,अमित कुमार को नए सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया।
अनुज गौड़ के जन्मदिवस पर सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में इन्दिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल द्वारा अनुज जी को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी भैया तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी हर्ष बंसल द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
संरक्षक प्रीतम गुप्ता एवं जीतेंद्र सिंह ,सचिव सुनील रावत ,उप सचिव सितांशु सोनकर के द्वारा भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनुज गौड़ के द्वारा रात्रि में गरीब असहाय लोगों को 51 कम्बल भी वितरित किए गए।
बैठक में निर्णय लिया गया मुंशी पुलिया चौराहे पर जनवरी के प्रथम सप्ताह में जरूरतमंद लोगों को कपड़े एवं उपयोग की वस्तुएं वितरित की जाएगी। उसके लिए इन्दिरा नगर में 13 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर लोग समान पहुंचा सकते हैं।