लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई की कार्यकारणी में विस्तार देवकुमार को सचिव & संभव जैन को संगठन मंत्री & रजनीश अवस्थी को उप प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया।

आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इन्दिरा नगर इकाई की बैठक सुख कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने की।

बैठक में इन्दिरा नगर इकाई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए देवकुमार को सचिव & संभव जैन को संगठन मंत्री & रजनीश अवस्थी को उप प्रचार मंत्री मनोनीत किया।

इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत दुबे, प्रवीण श्रीवास्तव, शरद मेहरोत्रा, सुनील रावत , आशुतोष अवधवाल आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा सभी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया

About The Author