December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लखनऊ: मानव सेवा के कार्य के छठे दिन भी आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने बाटें कंबल एवं उपयोगी वस्त्र

लखनऊ: मानव सेवा के कार्य के छठे दिन आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर के पदाधिकारीयों ने चांदन रोड पर बाटें कंबल एवं उपयोगी वस्त्र।

मानव सेवा कार्य के छठे चरण में इंदिरा नगर के पदाधिकारीयों द्वारा चांदन रोड , मानस तिराहे पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।

इसमें प्रमुख रुप से इन्दिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी,कार्यक्रम संयोजक आशुतोष अवधवाल जी, सचिव सुनील रावत जी, उप सचिव सीतांशु सोनकर जी मौजूद रहे।

संगठन के द्वारा दो अधिकृत केंद्र बनाए गए हैं अगर कोई भी इसमें अपना सहयोग देना चाहे या नए पुराने कंबल देना चाहे तो

1.21/308 सेक्टर 21 इंदिरा नगर लखनऊ .

2.32,मयूर कंपलेक्स,निकट रघुवर मैरिज लॉन पर पहुंचा सकता है और साथ में अपने द्वारा स्वयं भी वितरण कार्य में सहयोग दे सकते हैं।

नीचे दिए गए दोनों नंबरों में से कॉल करके भी आप आर्थिक सहयोग ,शारीरिक सहयोग दे सकते हैं।

8287797475,

9305851225

प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी जी ने अपील की है राजधानी में चलाई जा रही मुहिम में सभी लखनऊ वासी साथ दें और प्रतिदिन एक-दो घंटे का समय निकालकर सहभागिता कर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।

About The Author