पुणे के हडपसर का रहने वाला यह परिवार भूशी बांध के पीछे पहाड़ी इलाके में झरने पर बारिश का आनंद ले रहा था, तभी झरने के पानी का बहाव तेज हुआ और झरने में 10 लोग फंस गए, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल था।

जबकि सभी पानी के बहाव में बह गए, कुछ दूरी पर दस में से पांच लोगों को बचाया गया,लेकिन पांच बह गए। सभी के शवों की तलाश पूरी हो गई है।

बताया जा रहा है कि पूरा परिवार भुशी डैम देखने आया था, बारिश का मौसम था, ऐसे में बच्चों की जिद पर घूमने का प्लान था।

अब हुआ यह कि पहले एक बच्ची नदी में गिरी, उसको बचाने के लिए वो महिला भी कूद पड़ी। फिर बस एक के बाद एक सभी नदी में ही कूद गए और सब बह गए।

हैरानी की बात यह है कि सभी पर्यटकों को पहले से पता था कि भुशी डैम इस समय ओवरफ्लो चल रही है लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ चुका है लेकिन उसके बावजूद भी ना प्रशासन ने कोई ध्यान दिया और ना ही पर्यटकों ने इस बात को तवज्जो दी।

इस घटना को देखते हुए सभी से अपील है कि अपनी अपने परिवार और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।

About The Author