पुणे के हडपसर का रहने वाला यह परिवार भूशी बांध के पीछे पहाड़ी इलाके में झरने पर बारिश का आनंद ले रहा था, तभी झरने के पानी का बहाव तेज हुआ और झरने में 10 लोग फंस गए, जिनमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल था।
जबकि सभी पानी के बहाव में बह गए, कुछ दूरी पर दस में से पांच लोगों को बचाया गया,लेकिन पांच बह गए। सभी के शवों की तलाश पूरी हो गई है।
बताया जा रहा है कि पूरा परिवार भुशी डैम देखने आया था, बारिश का मौसम था, ऐसे में बच्चों की जिद पर घूमने का प्लान था।
अब हुआ यह कि पहले एक बच्ची नदी में गिरी, उसको बचाने के लिए वो महिला भी कूद पड़ी। फिर बस एक के बाद एक सभी नदी में ही कूद गए और सब बह गए।
हैरानी की बात यह है कि सभी पर्यटकों को पहले से पता था कि भुशी डैम इस समय ओवरफ्लो चल रही है लगातार हो रही बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ चुका है लेकिन उसके बावजूद भी ना प्रशासन ने कोई ध्यान दिया और ना ही पर्यटकों ने इस बात को तवज्जो दी।
इस घटना को देखते हुए सभी से अपील है कि अपनी अपने परिवार और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार