हरिद्वार, 18 जनवरी: “वरिष्ठ नागरिकों के पास लंबा अनुभव और विशेषज्ञता है इसका उपयोग सामाजिक हित में किया जाना चाहिए, वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान दिया जाना चाहिए ।
“यह बात उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद कै उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने हरिद्वार में उस समय कहीं जब वह सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात की। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अम्बरीश रस्तोगी और महामंत्री पं गोपाल कृष्ण बडोला सहित अनेक लोगों ने नवीन चंद्र वर्मा से भेंट की और उन्हें वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया गया ।
वरिष्ठ समाजसेवी बृजभूषण विद्यार्थी ने हरियाणा का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार वहां उम्र में वरिष्ठ नागरिक होते ही लोगों को वृद्धावस्था पेंशन आरंभ हो जाती है उसी प्रकार की व्यवस्था उत्तराखंड में भी होनी चाहिए कोषाध्यक्ष एड राकेश कुमार गुप्ता और तेज प्रकाश साहू ने कैंप लगाकर वरिष्ठ जनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने को कहा। मीडिया प्रभारी सुभाष कपिल ने बताया की सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का हरिद्वार में एक कार्यक्रम आगामी 18 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए नवीन चंद्र वर्मा को आमंत्रित किया गया है और उन्हें वरिष्ठ जनों की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन भी दिया गया है ।
इससे पूर्व हरिद्वार डाम कोठी में पहुंचने पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा का सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने फूल-मालाओं द्वारा स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर , समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, विजय शर्मा,चोखेलाल ,अशोक गिरी,हरीश सेठी आत्म प्रकाश कुकरेजा राज कुमार सिंघल आदि सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित थे।


More Stories
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की नशे पर प्रतिबंध लगाने की मांग
देसंविवि के सातवें दीक्षांत समारोह में 1379 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां
गजा : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का समापन