आज दिनांक 5 मार्च 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की एनएसएस इकाई की स्वयंसेवियों द्वारा ग्राम पनियाली में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र जाकर बच्चों को स्वच्छता का के बारे में जागरूक किया।
स्वयंसेवी सौम्या पंत ने खेल के माध्यम से बच्चों ब्रश करना, हाथ धोना, नाखून कटवाना के बारे में बताया। फिर स्वयंसेवी अंजली ने कहानी के माध्यम से सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा के बारे में बताया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि सफाई को बच्चों के लिए खेल जैसा बनाएं। उन्हें सफाई के काम को एक खेल के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे उन्हें भी सफाई करने में अच्छा लगेगा।
प्रभारी एनएसएस डॉ0 ललिता जोशी ने कहा कि बच्चों को सफाई को हर दिन की एक आदत बनाने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वे सफाई को नियमित रूप से करें।
बच्चों को सफाई के बारे में जानकारी देने के लिए समय-समय पर उनकी मदद करें और उन्हें सही तरीके से काम करने का तरीका दिखाएं और साथ में काम करें।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी साहियका रेनू सहित बीना गुर्रानी, प्रिया जोशी, कोमल आदि उपस्थित रहे।