विद्यार्थी परिषद की एक और मांग हुई पूरी। बता दें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए प्रथम सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम में लगभग हर महाविद्यालय से इस वर्ष 80% से 90 % छात्र अनुत्तीर्ण रहे।
जिसके चलते महासंघ महासचिव उदित मौर्य के आव्हान पर लगभग 15 कालेजों में छात्रसंघ व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया गया ।
कई महाविद्यालयों में परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन भी किया गया। जिसके चलते विश्वविद्यालय द्वारा आपातकालीन बैठक बुला कर सभी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के नियमों में बदलाव कर री-चेकिंग की सुविधा सभी छात्रों के लिए खोली गई थी।
छात्रों को RTI के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका देखने में भी बडी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिलको लेकर भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं विश्वविद्यालय महासंघ लंबे समय से सरलीकरण हेतु मांग कर रहा था। ताकि जिस किसी भी छात्र को अपने प्राप्तांक पर संदेह हो वह सरलता पूर्वक अपनी उत्तर पुस्तिका देख सके।
रविवार को विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की यह मांग भी पूरी कर दी गई।अब छात्रों को RTI के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका देखने के लिए नहीं लिखने पड़ेंगे लोक सूचना अधिकारी को पत्र, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा RTI की प्रक्रिया को आनलाइन कर दिया गया है।
जिसके तहत फेल हुए छात्रों द्वारा अंको पर संदेह होने पर,रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन से 90 दिन की अवधि के बीच RTI द्वारा अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति आवेदन किया जा सकता है।