November 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय स्पोर्ट्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धनौरी पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय स्पोर्ट्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर (देहरादून, उत्तराखंड) में सम्पन्न हुआ।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी करते हुए उत्कृष्ट कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का अद्वितीय प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट्स में कॉलेज के खिलाड़ियों ने निम्नलिखित उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं—

10,000 मीटर वॉक रेस (महिला वर्ग)

कॉलेज की छात्रा अंजलि नौटियाल (एम.ए.) ने अतुलनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि कॉलेज के लिए गर्व का विषय भी है।

4×100 मीटर रिले (पुरुष वर्ग)

कॉलेज की रिले टीम—

अतुल (बी.ए.), अजय (बी.ए.), मुकुल (एम.ए.), एवं राजीव (बी.ए.) ने उत्कृष्ट तालमेल और गति का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। टीम के समन्वय और मेहनत ने प्रतियोगिता में सभी का ध्यान आकर्षित किया।

ट्रिपल जंप (पुरुष वर्ग)

कॉलेज के छात्र मुकुल (एम.ए., तृतीय सेमेस्टर) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज के छात्रों का नेतृत्व एवं आयोजन-सहभागिता इवेंट मैनेजर डॉ. कुमुद चौधरी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रत्येक चरण में मार्गदर्शन प्रदान किया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि—

“हमारे विद्यार्थियों ने अनुशासन, मेहनत और लगन के बल पर अपने कॉलेज का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन किया है। यह उपलब्धियाँ आने वाले समय में अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगी।”

सचिव श्री आदेश कुमार ने भी सभी खिलाड़ियों, विजेताओं एवं आयोजन टीम को बधाई दी।

इसी क्रम में कॉलेज की क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सीमा पंत ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि—

“धनौरी पी.जी. कॉलेज के खिलाड़ी सदैव अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। इस बार भी छात्रों ने खेल भावना और समर्पण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।”

कॉलेज परिवार ने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

About The Author