- करियर कॉउंसलिंग सेल के अंतर्गत इंडक्शन मीटिंग का आयोज
- गणित विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
- बी एड विभाग में सत्र 2021-23 का शुभारंभ
नवल टाइम्स न्यूज़, 28 फरवरी 2022 : वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में प्रभारी प्राचार्य प्रोफे (डॉ) आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में करियर काउंसलिंग सेल के अंतर्गत संयोजक डॉ राखी डिमरी के नेतृत्व में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम एंड प्लेसमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री विशन सिंह रावत, फिनेंशियल एजुकेशन काउंसलर और श्री राजन सेमवाल आईसीआईसीआई फाउंडेशन उपस्थित रहे। इनके द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम के अंतर्गत जानकारियां प्रदान की गई एवं इसके अतिरिक्त करियर गाइडेंस प्लेसमेंट और विभिन्न इंडस्ट्रीज में भविष्य को सुरक्षित करने हेतु अवसरों पर लाभकारी जानकारियां प्रदान की गई।
कार्यक्रम में सदस्य के रूप में डॉ विनोद रावत, डॉ पूजा राठौर एवं डॉ पूजा पालीवाल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया एवं डॉ राजकुमारी भंडारी द्वारा मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर आशाराम बिजलवान, डॉ रोशन केष्टवाल, डॉ आर पी बडोनी, डॉ डी के भाटिया, डॉ नीलम ध्यानी, डॉ माधुरी रावत आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में आज इग्नू अध्ययन केंद्र 31043 में इग्नू समन्वयक डॉ विनोद रावत के नेतृत्व में इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें निदेशक इग्नू देहरादून डॉ आशा शर्मा ने छात्र-छात्राओं से संबंधित जानकारी जैसे प्रवेश एवं विषयों की उपलब्धता पर जानकारी प्रदान की एवं उपनिदेशक डॉक्टर रंजन कुमार द्वारा स्टडी मैटेरियल व परीक्षा संबंधी जानकारियां छात्र छात्राओं को दी गई।
इग्नू के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ जगदंबा प्रसाद ने छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन में अक्सर उत्पन्न होती समस्याओं के निस्तारण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई। काउंसलर के रूप में महाविद्यालय से डॉ राखी डिमरी, डॉ माधुरी रावत, डॉ राजकुमारी भंडारी, डॉ नीलम ध्यानी डॉ डी के भाटिया आदि द्वारा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सभी प्रकार की शंकाओं का निवारण किया।
महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में गणित विभाग के विभाग प्रभारी डॉ रोशन केसटवाल एवं डॉ श्वेता के नेतृत्व में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक *देश के विकास में वैज्ञानिक शिक्षा का महत्व* रखा गया था। प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान समीक्षा बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान शिवानी गुप्ता एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर, एवं तृतीय स्थान आकांक्षा चौधरी एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ डी के भाटिया, डॉ रुचि सेमवाल एवं डॉ अशोक कुमार ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। महाविद्यालय में आज बी एड विभाग के अंतर्गत विभाग अध्यक्ष डॉ रुचि बहुखंडी के नेतृत्व में शैक्षिक सत्र 2021-23 का विधिवत शुभारंभ अभिविन्यास कार्यक्रम के साथ किया गया। डॉ रुचि बहुखंडी ने समस्त छात्र- छात्राओं का विभाग में स्वागत करते हुए पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से समझाया एवं शिक्षक और छात्र छात्राओं के बीच समन्वय, अनुशासन, आदर्श मूल्यों को अपनाना विभिन्न कौशल कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना आदि से अवगत कराया।
कार्यक्रम में समस्त छात्र छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए कक्षा में सामंजस्य स्थापित करने हेतु ब्लाइंड आर्टिस्ट गतिविधि का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ प्रिंसी, डॉ कविता, श्री विमल डबराल आदि उपस्थित रहे।