Wednesday, October 15, 2025

समाचार

वीएसकेसी डाकपत्थर महाविद्यालय ने चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर एवं आसाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकास नगर के संयुक्त तत्वाधान में 29 वीं वाहिनी एनसीसी देहरादून के निर्देशन पर पुनीत सागर अभियान के तहत यमुना नदी के तट पर स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया I

इस कार्यक्रम में 29 वीं वाहिनी देहरादून से कुलदीप,आसाराम वैदिक इंटर कॉलेज से एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट हिमांशु वर्मा और डाकपत्थर डिग्री कॉलेज से एनसीसी अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता उपस्थित रहे I

स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेटों द्वारा प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया और इसे एनजीओ जन जागरण सेवी संस्था को सुपुर्द किया गया I महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्राचार्य डॉ विजय सिंह नेगी ने एनसीसी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए संदेश दिया कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए i बाजार से यदि कोई हमें प्लास्टिक देता है तो हमें प्लास्टिक के थैलों में में समान नहीं लेना चाहिए I

इस अवसर पर कैडेट गौरव अंकित प्रिया संचित नीटू तनिष्क इत्यादि एवं आसाराम इंटर कॉलेज से कैडेट अनम सलमानी दीक्षा मनोज सुमित वंश राठौर इत्यादि लगभग 35 कैडेट उपस्थित रहे उपस्थित रहेI

About The Author