डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर, देहरादून में प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न निवारण एवं सशक्तिकरण प्रकोष्ठ का गठन किया गया.

जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य संरक्षक के रूप में, डॉ दीप्ति बगवाड़ी, संयोजक व सदस्यों के रूप में डॉ नीलम ध्यानी, डॉ रुचि बहुखंडी, श्रीमती भावना गर्ग, श्रीमती पूजा, श्रीमती बबीता शर्मा (कानूनी सलाहकार) एवं डॉ निरंजन प्रजापति रखे गए हैं।

मीडिया प्रभारी एवं महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक में आज महाविद्यालय के तीनों संकाय विज्ञान, कला एवं वाणिज्य की छात्राओं का रजिस्ट्रेशन करके छात्रा लीडर्स व ग्रुप लीडर का चयन किया गया.

जिसमें कला वर्ग से लक्ष्मी, पायल व हिमानी छात्रा लीडर्स, विज्ञान वर्ग से प्रीति वर्मा, काजल व मनीषा एवं वाणिज्य वर्ग से रवीना, सानिया एवं सलोनी चुने गए। इन समस्त छात्रा लीडर्स के नेतृत्व हेतु ग्रुप लीडर मुस्कान का चयन किया गया।

आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के अधिकार व कर्तव्य के बारे में अवगत कराना था। जिसके माध्यम से समस्त छात्राओं को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न व निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम (2013) के बारे में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त महिला प्रकोष्ठ में प्रत्येक महीने बैठक करना, छात्राओं से फीडबैक लेना, छात्राओं की काउंसलिंग हेतु विशेषज्ञों जैसे मनोचिकित्सक, महिला रोग विशेषज्ञ, पुलिस अधिकारी, कानूनी सलाहकार आदि को आमंत्रित करके छात्राओं को सहयोग व परामर्श प्रदान किया जाना, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया।

बैठक में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल ने संरक्षक स्वरूप समस्त छात्राओं को श्लोक के माध्यम से समझाया कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता” अर्थात जहां नारी की पूजा की जाती है देवता भी वही निवास करते हैं। उन्होंने अपने विचारों को स्पष्ट करते हुए छात्राओं को सशक्त होना, स्वाबलंबी होना, अपने सम्मान को बनाए रखना एवं महाविद्यालय में अपने योगदान को सुनिश्चित करने का स्पष्ट संदेश दिया।