डॉ संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह पंवार की अध्यक्षता में उत्तराखंड स्थापना दिवस महोत्सव के द्वितीय दिवस में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ऑनलाइन बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया।

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि बौद्धिक सत्र का आयोजन एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बौद्धिक सत्र का संचालन डॉ मुक्ता डंगवाल द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने भूमिका स्वरूप उत्तराखंड राज्य की स्थापना पर प्रकाश डाला। एनएसएस इकाई द्वारा बौद्धिक सत्र आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं का उत्तराखंड राज्य के प्रति उनका कर्तव्य एवं अधिकार के प्रति जागरूक कराना था।

बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ प्रभात द्विवेदी प्रभारी प्राचार्य देहरादून नगर क्षेत्र उपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को प्राकृतिक सुंदरता व सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। डॉ नीलम ध्यानी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को राज्य के प्रति जिम्मेदार होने के प्रति संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण स्वरूप प्रभारी प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह पंवार ने समस्त छात्र छात्राओं को युवा शक्ति होने के नाते कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाना, मतदान के प्रति जागरूक, एवं अनुशासित होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने उत्तराखंड की ऐतिहासिक, भौगोलिक, राजनीतिक स्थिति एवं संस्कृतिक धरोहरों के बारे में संक्षिप्त जानकारी छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराते हुए बताया की उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने हेतु कई आंदोलन हुए। अलग राज्य का दर्जा देने की मांग भारत की आजादी से पहले भी उठते रहे थे, परंतु आजादी के पश्चात भी अलग राज्य का दर्जा मिलने में कई वर्ष लग गए और कई वर्षों के संघर्ष और बलिदानों के बाद परिणाम स्वरूप 9 नवंबर सन 2000 को उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला। जिसमें महिलाओं की भूमिका बहुत अहम थी।

कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग में डॉ कामना लोहानी, डॉ सीमा बेनीवाल, डॉ राकेश जोशी, डॉ आशाराम बिजल्वाण, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ अमित गुप्ता, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ माधुरी रावत, डॉ दीप्ति बगवाड़ी, डॉ आर पी बडोनी, डॉ अनुराग भंडारी, डॉ पूरण सिंह चौहान आदि एवं छात्र छात्राओं में मुस्कान,लक्ष्मी, राहुल, अरविंद,राकेश, विनीता, संगीता, नितेश, तुषार, प्रीति, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।