October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

वीएसकेसी डाकपत्थर में हुआ नव प्रवेशार्थियों के साथ प्रेरणा बैठक का आयोजन

डॉ संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में प्राचार्य (प्रोफे) डॉ जी आर सेमवाल के दिशा निर्देशन में नए प्रवेशार्थियों के साथ संकाय वार प्रेरणा बैठक किए जाने का आदेश जारी हुआ। जिसमें प्राचार्य ने सभी विषयों के विभाग प्रभारियों को निर्देशित किया कि संकाय वार सभी नए प्रवेशार्थियों के लिए एक प्रेरणा बैठक बुलाई जाए, जिससे छात्र एवं छात्राएं महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों को जान पाए एवं समय-समय पर मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकें।

इसी क्रम में आज प्रथम प्रेरणा बैठक प्रातः 11 बजे वाणिज्य संकाय में आहूत की गई। वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी डॉ विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में लगभग 80 छात्र छात्राओं ने इस बैठक में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का क्रियान्वयन डॉ आर पी बडोनी, डॉ पूजा राठौर एवं डॉ अनुराग भंडारी द्वारा देखा गया।

प्रेरणा बैठक में प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया कि सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में अपना अनुशासनात्मक सहयोग देना अति आवश्यक है क्योंकि अनुशासन से ही मनुष्य का भविष्य निर्धारित होता है। उन्होंने बताया कि अध्ययन के प्रति रुचि रखना, महाविद्यालय में अन्य कार्यकलापों में प्रतिभाग करना, महाविद्यालय के गणवेश में कक्षा में उपस्थिति देना एवं कोविड-19 के नियमों का शक्ति के साथ पालन करना आदि अति आवश्यक है। इन समस्त बातों का ध्यान रखने वाले छात्र एवं छात्राओं का भविष्य न केवल सुरक्षित होता है बल्कि उज्जवल भी होता है।

प्रेणना बैठक में महाविद्यालय के मुख्य अनुशास्ता डॉ (कैप्टेन) आशुतोष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे एवं छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के प्रति समर्पण के भाव को बनाये रखने का सुझाव दिया। वाणिज्य विभाग के विभाग प्रभारी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को समय सारणी व उनकी कक्षाओं के बारे में बताया गया, एवं प्रत्येक विषय के विषय प्रभारी से परिचय भी कराया गया।

About The Author