डॉ संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़ : कोविड-19 आरटीपीसीआर कैंप। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में महाविद्यालय के कोविड-19 प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ एम एस पंवार के नेतृत्व में दिनांक 26,27 एवं 28 अक्टूबर को तीन दिवसीय आर टी पीसीआर,कोविड-19 परीक्षण एवं सैंपल एकत्रीकरण करने का कैंप आयोजित किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि कैंप के प्रथम दिवस दिनांक 26 अक्टूबर 2021 में वाणिज्य संकाय के लगभग 60 छात्र छात्राओं का कोविड-19 परीक्षण एवं सैंपल एकत्रित किया गया।कैम्प के दूसरे चरण में आज डॉ एम एस पंवार एवं सहयोगीगण डॉ विनोद सिंह रावत, डॉ डी के भाटिया व डॉ डी एस मेहरा के नेतृत्व में विज्ञान वर्ग के छात्र एवं छात्राओं का कोविड-19 आरटी पीसीआर हेतु परीक्षण कैंप लगाया गया। कैंप के सफल संचालन हेतु चिकित्सीय टीम, डॉक्टर सैम, मेडिकल ऑफिसर, मिस शिल्पा, फार्मेसिस्ट एवं मिस साक्षी, फार्मेसिस्ट देहरादून से महाविद्यालय में उपस्थित हुए।
चिकित्सीय टीम द्वारा विज्ञान वर्ग के लगभग 100 छात्र- छात्राओं का कोविड-19 जांच हेतु सैंपल एकत्रित किया गया। प्राचार्य द्वारा नोडल अधिकारी डॉ एम एस पंवार को निर्देशित किया गया था कि महाविद्यालय में पठन-पाठन एवं प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है । महाविद्यालय में छात्र व छात्राओं की संख्या अनुमान से ज्यादा हो रही है तथा साथ ही साथ 18 प्लस के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण भी जारी है, फिर भी महाविद्यालय को संपूर्ण रूप से सावधानियां बरतनी होगी।
कैंप के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक वर्ग व कर्मचारी वर्ग का परीक्षण करके महाविद्यालय द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोविड-19 से बचाव करने का संदेश भी दिया जा रहा है।