• मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत साइंस अवेयरनेस ग्रुप का किया गया गठन

नवल टाइम्स न्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नवाचार योजना की संयोजक, डॉ राखी डिमरी के नेतृत्व में ‘विज्ञान जागरूकता ग्रुप’ का गठन किया गया। जिसमें लगभग 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि डॉ राखी डिमरी एवं ग्रुप सदस्य डॉ विनोद सिंह, डॉ डी के भाटीया, डॉ पी एस चौहान एवं डॉ योगेश भट्ट के सहयोग से ‘विज्ञान जागरूकता ग्रुप’ के अंतर्गत कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर प्रकृति चौहान, उपाध्यक्ष पद पर नीलम, सचिव पद पर मीनाक्षी तोमर, सह सचिव पद पर अभंकिता, कोषाध्यक्ष पद पर विवेक पुरोहित एवं सदस्यों के रूप में हीमा राणा, जगदंबा, अदिति चौहान, तानिया, तनीषा वर्मा एवं रिया को चुना गया।

संबोधन स्वरूप प्राचार्य द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को नवाचार का महत्व एवं उपयोगिता के बारे में समझाते हुए बताया गया कि नवाचार का अर्थ नए परिवर्तन से है। नवाचार वह परिवर्तन है जो नवीनता का संचार करता है, निरंतर हो रहे राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तनों के कारण शिक्षा के क्षेत्र में भी परिवर्तन अति आवश्यक है। भारतीय परिपेक्ष्य एवं विश्व परिपेक्ष्य से शिक्षा में नवाचार एवं नूतन आयामों की आवश्यकता अत्यंत आवश्यक है, जिससे कल्याणकारी राज्य की स्थापना, तीव्र आर्थिक विकास, वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रगति, मानव संसाधन का विकास एवं सामाजिक परिवर्तन के अनुसार शिक्षा का प्रयोग करना आदि सम्मिलित होता है।

कार्यक्रम का समापन डॉ राखी डिमरी द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं को नवाचार के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई एवं शिक्षा में नवीन प्रवृत्तियों एवं नूतन आयामों को अंगीकार किए जाने के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला।

In Veer Shaheed Kesari Chand Government Postgraduate College, Dakpathar, on 23rd February 2022, under the chairmanship of Principal Prof (Dr) GR Semwal, a ‘Science Awareness Group’ was formed under the leadership of Dr. Rakhi Dimri, the convener of the Chief Minister’s Innovation Scheme. In which about 50 students participated.