एनएनटीन्यूज़ (नवल टाइम्स न्यूज़) : वीर शहीद केसरी चंद महाविद्यालय में B.Ed पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 के लिए प्रवेशार्थियों के लिए जरूरी सूचना (Important information for students of B.Ed in vskc dakpathar)
बी एड विभाग की विभागप्रभारी ,डॉ रुचि बहुखंडी ने बताया कि B.Ed पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के काउंसलिंग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की सूची महाविद्यालय की वेबसाइट www.gdcdakpathar.com पर उपलब्ध है।
वेबसाइट से दर्शाए गए परीक्षार्थी भौतिक रूप से उपस्थित होकर महाविद्यालय में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें, अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश दिनांक 24 और 25 जनवरी प्रातः 10:00 से 4:00 बजे तक किया जाएगा
उक्त तिथि तक महाविद्यालय में प्रवेश लेना सुनिश्चित करें अभ्यर्थी प्रवेश के समय निम्नलिखित प्रमाण पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो ।
B.Ed पाठ्यक्रम सत्र 2021-23 के लिए प्रवेशार्थियों के लिए जरूरी दस्तावेज:
1. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिका और प्रमाण पत्र
2. स्नातक व स्नातकोत्तर की अंक तालिका
3. B.Ed की अंक तालिका
4. अधिभार अंक/ वेटेज प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. मूल निवास /स्थाई निवास प्रमाण पत्र
7. स्थानांतरण प्रमाण पत्र
8. चरित्र प्रमाण पत्र
9. शारीरिक दक्षता प्रमाण पत्र
10. 2 लिफाफे A4 साइज एवं ₹5 के दो तार डाक टिकट
11. दो पासपोर्ट साइज फोटो
12. एक कोबरा फाइल