संजीव शर्मा, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर)गोविंद राम सेमवाल द्वारा गठित वैक्सीनेशन समिति जिसके नोडल अधिकारी डॉक्टर एमएस पंवार बनाए गए, उनके नेतृत्व में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाकपत्थर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ हेतु कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
टीकाकरण शिविर में पहली और दूसरी डोज़ लगाए जाने का प्रावधान रखा गया। जिस भी छात्र एवं छात्रा को पहली डोज़ भी नहीं लगी है,उनको प्राथमिकता के आधार पर पहली डोज़ लेने के लिए बुलाया गया।
प्राचार्य द्वारा सभी प्राध्यापक वर्ग को निर्देशित किया गया कि वे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को टीकाकरण शिविर तक लेकर आएं। प्राचार्य प्रोफेसर (डा)गोविंद राम सेमवाल ने सभी छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए सभी प्राध्यापक वर्ग को संदेश दिया कि कोविड-19 के संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है, जिन भी छात्र छात्राओं को covid-19 टीकाकरण के लिए ग़लतफ़ेमी जैसे मृत्यु का भय होना या बीमार होने की शंका होना, उन सभी छात्र-छात्राओं के भ्रम को दूर करने के लिए प्राध्यापकों को आदेशित किया गया।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण करवाने से तीसरी लहर कोविड-19 की आने से पहले युवा वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित होना अति आवश्यक है। डाकपत्थर टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य अधिकारी नीता, जीवनगढ़, श्रीमती मंजू पांडे एवं श्रीमती नीलम उपस्थित रहे।
टीकाकरण शिविर सफल करने हेतु महाविद्यालय के कोविड19 नोडल अधिकारी डॉक्टर एमएस पंवार एवं उनकी टीम द्वारा छात्रों का पंजीकरण महाविद्यालय स्तर पर पूर्व ही कर लिया गया था। नोडल अधिकारी का उद्देश्य महाविद्यालय के शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को टीकाकरण करवाना है। स्वास्थ्य विभाग के कोविड टीकाकरण समन्वयक डॉ प्रदीप उनियाल के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी, डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि शिविर में छात्र-छात्राओं की भागीदारी को देखते हुए कल दिनांक 7 सितंबर 2021 को भी स्वास्थ्य केंद्र डाकपत्थर में शिविर जारी रहेगा ।
टीकाकरण शिविर में प्राध्यापक वर्ग में डॉ बी एस नेगी, डॉक्टर विनोद रावत, डॉक्टर आरपी बडोनी, डॉ माधुरी रावत डॉ दिलीप भाटिया, आदि उपस्थित रहे एवं छात्र एवं छात्राओं में प्रिंस राणा, नीतू, नेहा, पलक,साक्षी, राहुल, प्रीति, पर्वती, शिवांगी, शिवानी, रितिक, आदि उपस्थित रहे।