वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 20-09-2022 को महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत ‘हेल्थ हीलर’ एनजीओ के माध्यम से ‘वूमेन हाइजीन’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में संपन्न किया गया। कार्यशाला का संचालन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ० दीप्ति बगवाड़ी द्वारा किया गया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती सुरभि ढींगरा, उत्तराखंड ब्यूटी एंड विमन हाइजीन ट्रेनर ओफ वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से सैनिटाइजर पैड में मौजूद प्लास्टिक के नुकसान को दर्शाया तथा ऐसे नुकसान पहुंचाने वाले पैड को उपयोग में लाने से रोकने का संदेश भी दिया।

श्रीमती कामिनी रावत, सिल्वर डायरेक्टर द्वारा सभी छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली व स्वस्थ भोजन करने पर जोर देने को प्रेरित किया गया। श्रीमती रेखा राणा व श्रीमती मीनू माहेश्वरी द्वारा सभी छात्राओं को सुंदरता संबंधी सलाह दी गई।

कार्यशाला में लगभग 150 छात्राओं ने प्रतिभाग किया व प्रश्नों के माध्यम से अपनी शंकाओं का निवारण भी किया। श्रीमती रेखा राणा व श्रीमती कामिनी द्वारा सभी छात्राओं को फास्ट फूड ना खाने की सलाह दी साथ ही फल व फलों के जूस, दूध व दूध से बनी सामग्री खाने के प्रति प्रेरित किया।

कार्यशाला में गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ० पूजा पालीवाल द्वारा छात्राओं को अपने हाथ धोना व स्वच्छता को बनाए रखने का संदेश दिया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर एस गंगवार द्वारा सभी छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली जीने व कार्यशाला के माध्यम से जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय मुख्यशास्ता एवं वनस्पति विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ०राखी डिमरी द्वारा बताया गया कि यदि महिला को संक्रमित होने से बचना है तो उसे अपने स्वच्छता का ख्याल रखना ही होगा और सौंदर्य प्रसाधनों मैं केमिकल पदार्थों की तुलना में आयुर्वेदिक उत्पादों का प्रयोग करने को प्राथमिकता देनी होगी।

कार्यशाला में प्राध्यापिका वर्ग में डॉ० सीमा पुंडीर, डॉ० नीलम ध्यानी, डॉ० रूचि बहुखंडी, डॉ० कविता, डॉ० प्रिंसी, श्रीमती भावना, श्रीमती रीना, श्रीमती पूजा, श्रीमती रजनी गुप्ता उपस्थित रहे, छात्राओं में समीक्षा, प्रीति, लक्ष्मी, प्राची, साहिबा, नीलम, किरण, सीमा,हिमानी आदि उपस्थित रहीं।

About The Author