संजीव शर्मा एनटीन्यूज़, हरिद्वार, 7 अक्तूबर: महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर ’वैश्य बन्धु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा देवपुरा स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत पार्क में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समाजवाद के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन समाज के प्रेरणा स्रोत हैं।
उनके जीवन दर्शन और विचारों का अनुसरण करते हुए वैश्य समाज देश व समाज की प्रगति में निरंतर योगदान कर रहा है। राजनीति, प्रशासिनक सेवा, व्यापार, चिकित्सा, समाजसेवा, मीडिया आदि तमाम क्षेत्रों में वैश्य समाज की प्रतिभाएं देश को आगे बढ़ाने में योगदान कर रही हैं। सभी को महाराजा अग्रसेन के जीवन दर्शन व विचारों पर चलते हुए देश व समाज की सेवा में योगदान करना चाहिए।
सभी को नवरात्र की बधाई देते हुए डा.विशाल गर्ग ने कहा कि समाज से मिल रहे निरंतर सहयोग से वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम स्थापित किया है। चिकित्सा व रक्तदान शिविर, गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों को लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता के लिए भोजन वितरण, कोरोना वैक्सीन कैंप जैसी सामाजिक गतिविधियों का संस्था की और से लगातार आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसरपर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, महामंत्री राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता, मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक धीरेंद्र गुप्ता, सहसंयोजक कमल अग्रवाल, विनीत गुप्ता, राजीव, शिवम बंधु गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, आदित्य बंसल, डा.आदेश गोयल, गौरव गोयल, अनुपम अग्रवाल, एमपी अग्रवाल, महेशचंद्र गुप्ता,अमित बंसल, ब्रह्म प्रकाश कर्णवाल, विमल जैन, महिला वाहिनी संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अध्यक्ष इन्दु गुप्ता, महामंत्री निधि बंसल, अरूणा बंसल, रेखा अग्रवाल, आदि सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।